गोमो में मिला कोरोना पॉजिटिव गांव में लागया कर्फ्यू…..
1 min read
गोमो में मिला कोरोना पॉजिटिव गांव में लागया कर्फ्यू…..
NEWS TODAY गोमो : घुनघुसा पंचायत के सुकुडीह गांव के एक व्यक्ति को पथरी इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र में लोगो की परेशानी बढ़ीl घटना हरिहरपुर थाना क्षेत्र की है उक्त व्यक्ति 2 दिन पूर्व अपना पथरी का इलाज कराने रांची के मेडिका हॉस्पिटल गया हुआ था जहां कोरोना जांच के दौरान उसे पॉजिटिव पाया गयाl
पॉजिटिव की सूचना मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम बाघमारा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी केके बेसरा अंचल अधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी हरिहरपुर थाना प्रभारी अंगनु भगत सहायक अवर निरीक्षक रघुनाथ मिंज मौके पर पहुंच गए एसडीएम ने गांव को पूरी तरह सील कर कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया एसडीएम ने कहा कि गांव में पूरी तरह कर्फ्यू लगा दिया गया हैं।
लोगो हर जरूरत समान उपलब्ध होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी ईसके लेकर गांव में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। संक्रमित के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को भी चिन्हित किया जा रहा है बता दे कि संक्रमित की बेटी आज तोपचांची के कबीरडीह गई हुई है इसके लेकर उक्त गांव में भी चिंता बढ़ा दी गई है
ये भी पढ़े…
लेह से 60 प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज एयरलिफ्ट करेगी झारखण्ड की सरकार