(गोमो) : मुख्यमंत्री जी ग्रामीण व मुखिया को बरगलाना बंद करें मुखिया संघ झारखण्ड प्रदेश संयोजक विकाश कुमार महतो
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
(गोमो) : मुख्यमंत्री जी ग्रामीण व मुखिया को बरगलाना बंद करें।नही तो होगी आंदोलन
गोमो / मुखिया संघ झारखण्ड प्रदेश संयोजक विकाश कुमार महतो ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ एक प्रेस विगप्ति जारी कर कहाँ की मुख्यमंत्री सिर्फ ग्रामीणों को बरगला रहे है। जिन योजनाओं का ये बात कर रहे है वो सारी योजनाये मनरेगा के अंतर्गत आती है ।और ये सभी योजनाओं का क्रियान्वयन मजदूरों के माध्यम से रोजगार गारंटी के लिए होती है
झारखण्ड सरकार पहले से ही कृषि विभाग भूमि सरंक्षण विभाग,मत्स्य विभाग के माध्यम से 80%और 20% की योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है
सरकार पहले पंचायत को जो 14 विभाग और 29 विषय का जो अधिकार जो पंचायत को मिलना है सरकार वो तो दे। नही रही है।
अभी वर्तमान में मनरेगा योजना के तहत जो शेड और सिचाई कूप का निर्माण किया जा रहा है उसमें बीते 6 महीने से पैसा नही दे पा रही हैं। बारिश होते ही सभी कूप धसने के कगार पर है।
मैं मुख्यमंत्री महोदय को बताना चाहता हूँ। की जिस संविधान ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है।उसी संविधान के तहत हम मुखिया बने है।फिर वो अपने हर कार्यक्रम में सिर्फ मुखिया पर ही क्यू बात करते है आज तक राज्य में राज्य वित्त आयोग का तो वो गठन नही कर पाए है न ही राज्य सरकार ने पंचायत को कुछ दिया
आज राज्य सरकार जिन योजनाओं की वाहवाही लूटने में लगी है।वो सारी योजनाओं को शिखर पर हम मुखियाओं ने पहुँचाया है।चाहे वो डोभा निर्माण हो।पंचायतों को ओडीएफ करना हो।चाहे पेंशन चाहे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना हो पंचायत स्तर का कोई भी कार्य हो।
रखे आप को रखे आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192054