गोमो: जीप सदस्य के शिलापट्ट में गलती ही गलती कैसे होंगे विकास
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
जीप सदस्य के शिलापट्ट में गलती ही गलती कैसे होंगे विकास……
गोमो / बिशुनपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में जिला परिषद निधि से दो लाख की लागत से बाउंड्री का शिलान्यास जीप सदस्य हीरामन नायक के द्वारा किया गया था।
बिडंबना यह है ।कि जिस शिक्षण संस्थान में जिला परिषद की शिलापट्ट लगी है।
उक्त शिलापट्ट में गलती ही गलती लिखा है।जो पूरे चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्कूल प्रांगण में लगे शिलापट्ट में गलती दिखने के बाद भी ना तो स्कूल के प्राचार्य इस पर ध्यान दिया।
अब लोगो के बीच कई तरह की चर्चा हो रही है।कि स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक उक्त गलती को नही पकड़ नही पाया।अब यह अंदाजा लगाया जा सकता है।कि उक्त स्कूल में बच्चे तथा बच्चीयों को कितने अच्छे शिक्षा देते होंगे।
हालांकि कई लोगो ने कहा कि जिस स्थान में शिलान्यास की शिलापट्ट लगी है।उक्त शिलापट्ट कोई और नही बल्कि जिला परिषद के ठीकेदार के द्वारा लगाया गया।जिसमें कई जगह गलती का उपयोग किया गया है।
शिलान्यास के वक्त जीप सदस्य भी इतनी बड़ी भूल को नही पकड़ पाए।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053