(गोमो) गुरुनानक पब्लिक स्कूल में लगा रूबेला का शिविर….
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे…….9386192053…….
धनबाद।
(गोमो) गुरुनानक पब्लिक स्कूल में लगा रूबेला का शिविर….
गोमो : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को लोको बाजार स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल में शिविर लगाकर बच्चें को रूबेला की सुई दी गई।
उक्त शिविर में लगभग 910 बच्चें ने सुई लगवाया क्लास प्री नर्सरी से लेकर क्लास आठ तक के बच्चे तथा बच्चीया थी।
स्कूल प्रबंधन देवेंद्र सिंह उर्फ काके सरदार ने कहा कि गंभीर बीमारी से बचाव को लेकर सरकार ने यह कदम सरहानीय उठाया है।ताकि राज्य में रूबेला जैसे बीमारी को समय रहते समाप्त किया जा सकता है।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग के तेजलाल प्रसाद,कुमकुम देवी,रेखा कुमारी,शालनी रानी,करुणामय पाल,मोहनी देवी तथा मोनू सरदार,मंजीत सिंह,मनिदर सिंह समेत कई लोगो का सरहानीय योगदान रहा।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap.0386192053