गोमो.कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग काफी मशकत के बाद बुझाई आग
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग काफी मशकत के बाद बुझाई आग…
गोमो / पाथरडीह साइडिंग से भटिंडा जा रही कोयला लदी मालगाड़ी में मंगलवार को आग लगने से गोमो में मची अफरा तफरी मच गई।
पाथरडीह साइडिंग से कोयला लेकर भटिंडा जाने के दौरान गार्ड बोगी से पीछे 10 व 11 बोगी में आग लग गई।आग लगने की सूचना पर कैरेज एंड वेगन के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे।
जंहा लगभग तीन घंटा के बाद आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।काफी मशकत के बाद कोयला में लगी आग बुझाने में काबू पाया।।मौके पर कैरेज बिभाग के राम नारायण भगत,टीआरडी इंचार्ज विकाश कुमार सहित कई अधिकारी थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjhrakhand.com watsaap9386192053