गोमो : इंटरसीटी एक्सप्रेस से गिरकर युवक जख्मी
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
गोमो।
गोमो : इंटरसीटी एक्सप्रेस से गिरकर युवक जख्मी….
गोमो / धनबाद-गया इंटर सीटी एक्सप्रेस से गिरने से धनबाद के (25) वर्षीय युवक पिंटू कुमार साह घायल हो गया।
युवक अपने बहन को लेकर धनबाद से औरंगाबाद जा रहा था।तभी ट्रेन से गिर गया।
घटना के बाद अन्य यात्रियों ने ट्रेन को चिचाकी स्टेशन में रोक कर घायल को डाउन लुधियाना एक्सप्रेस से गोमो लाया जंहा प्राथिमिकी उपचार के बाद धनबाद भेज दिया।
युवक के सर में काफी चोट आया है।जख्मी भाई को देख बहन ने गोमो रेलवे हॉस्पिटल में दहाड़ मार कर रोने लगी।हकांकि हॉस्पिटल कर्मियों ने काफी सहयोग किया।
घटना गोमो रेल थाना के चिचाकी स्टेशन के निकट की है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053