
(बोकारो)
गोमिया में अनियमित बिजली आपूर्ति पर बिफरे,धनबाद जीएम से की शिकायत-माधवलाल सिंह…….!
गोमिया। 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के दावे के उलट गोमिया में रोज 100 से ज्यादा बार बिजली काटी जा रही है। प्रतिदिन 12-14 घंटे भी बिजली सप्लाई नहीं हाे रही है। इस बाबत शनिवार को पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह इस समस्या को लेकर विद्युत विभाग की शिकायत धनबाद जीएम प्रतोष कुमार सिंह से की है।
पहले तो पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा आदेश जारी कर धनबाद के नये डीजीएम सह एसई के अलावा जीएम का प्रभार प्रतोष कुमार सिंह को दिये जाने पर मंत्री सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी। ततपश्चात जीएम को अवगत कराया कि गोमिया के बिजली उपभोक्ता वक्त-बेवक्त 100 से ज्यादा बार बिजली की कटौती की मार झेल रही है। मंत्री माधवलाल ने कड़े रुख से गोमिया बिजली विभाग की शिकायत की। उन्होंने जीएम से कहा कि ऐसा कुछ गोमिया की जनता के लिए कर दें की यहां जो बिजली की आँख मिचौली चल रही है उससे यहां की जनता को राहत मिल सके। गोमिया के कई इलाकों में बिजली की आंख-मिचौली लगातार जारी है। प्रतिदिन 100 से ज्यादा बार बिजली काटी जाती है। 12-14 घंटे बिजली रहती ही नहीं है इस तरह बिजली का बार-बार कटते रहना बदस्तूर जारी है। गोमिया के लोग वक्त-बेवक्त बिजली की कटौती की मार झेल रहे हैं, गोमिया के अन्य क्षेत्रोें में भी छोटे-छोटे फॉल्ट एवं अन्य कारण से बिजली आती-जाती रहती है। बिजली महकमा लोकल फॉल्ट कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। वहीं हल्की बूंदाबांदी में तो बिजली गुल होना आम हो गया है। यहां हर कोई सरकार को बिजली के नाम पर कोस रहा है। बिजली विभाग को दुहाई देते हुए लोग पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों हर घंटे बिजली गुल हो जा रही है। और सरकार इसपे ध्यान क्यों नहीं दे रही है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM