गोमिया थाना के नए प्रभारी ने दिया योगदान-पढ़े पूरी खबर
1 min read
(बोकारो)
गोमिया थाना के नए प्रभारी ने दिया योगदान-पढ़े पूरी खबर….?
गोमिया।(रिपोर्ट-बबलु कुमार) रविवार को गोमिया थाना में नये थाना प्रभारी के रूप में अनिल उराव ने योगदान दिया।श्री उराव ने गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर राधेश्याम दास से पदभार ग्रहण कियाथाना प्रभारी श्री उराव ने बताया कि गोमिया को पूरी तरह से अपराध मुक्त थाना बनाने का पूर्ण प्रयास किया जाएग। गोमिया थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार नहीं चलने देंगे।खासकर शराब, जुआ, अवैध बालू खनन व कोयले की चोरी पर रोक लगाने का काम करेंगे अपराधियों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी
उन्होंने गोमिया क्षेत्र के आम जनता से पुलिस को सहयोग करने की अपील की इस दौरान विनय कुमार सिंह, रमेश हांसदा, प्रदीप टोप्पो, आदि उपस्थित थे। इस दौरान समाजसेवियों ने उनका स्वागत भी किया।