गैलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में बिहार का लाल भी शहीद
1 min read
गैलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में बिहार का लाल भी शहीद
NEWSTODAYJ बिहार- भारत चीनी सीमा विवाद इस कदर हिंसक रूप ले लेगा और इसमें जवान शहीद हो जाएँगे ऐसा फिलाहल तो कोई सोचा नहीं था गौरतलब है कि इस हिंसक झड़प में 20 सैनिक शहीद हो गए हैंl जिसमें बिहार ने भी अपना एक लाल खो दिया हैl समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले सुधीर कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह बिहार रेजीमेंट में है जहाँ चीनी सैनिकों के साथ हुए झड़प में शहीद हो गएl अमन की शहादत की खबर परिवार वाले और ग्रामीणों को रात के लगभग 10:30 बजे मिली जब भारत चीन बॉर्डर से ही भारतीय सेना के किसी अधिकारी ने फोन करके परिजनों को यह सूचना दीl
ये भी पढ़े..
भारत चीन सीमा विवाद में हिंसक रूप के बाद अमेरिका ने दोनों देशों से जताई शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद
प्राप्त प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहीद सैनिक अमन कुमार सिंह की शादी 1 साल पूर्व पटना जिले के बाढ़ के राणा विद्या गांव में हुई थीl परिवार के लोगों और ग्रामीणों को अपने घर के चिराग खोलने का जहां गम हैं, वहीं अमन की शहादत पर घरवाले और गांव के लोग फक्र भी महसूस कर रहे हैंl वहीँ एक खबर के अनुसार चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में ही बिहार के सारण का भी एक जवान शहीद हो गयाl जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही परसा प्रखंड के दिघरा परसा गांव में कोहराम मच गयाl सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने भी सेना के जवान सुनील कुमार के शहीद होने की पुष्टि की हैl हालांकि, उन्होंने कहा है कि अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार हैl शहीद जवान सुनील कुमार (38 वर्ष) छपरा जिले के दीघरा परसा गांव के रहने वाले थेl