गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 70हज़ार रंगदारी मामले में न्याय की गुहार
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
न्याय की गुहार ।
धनबाद।गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के परेशान.फैमली ने लगया न्याय की गुहार ।
एक फैमली ने पीएमओ से लेकर मुख्यमंत्री जन संवाद तक मामला पहुँचने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फहीम खान के दो रिश्तेदारों को गिरफ़्तारी के बाद जेल भेजा था वही दूसरी तरह पप्पू पाचक के भांजा बोलने वाले दानिश पर 70 हज़ार रंगदारी का आरोप आई एस अब्बू इमरान के भाइयो ने लगाया है ।आरोपी का परिवार धनबाद एससपी कार्यालय पहुँचा फर्याद के लिए |
क्या है पूरा मामला।
मामला धनबाद के वासेपुर बाईपास रोड ब्रिज के पास स्थित बिस्किट एजेंसी मालिक को 50 हजार रंगदारी नही देने पर जान मारने की धमकी दी।
इसके साथ ही विरोध करने पर दुकानदार से बंदूक की नोक पर 70 हजार नकद और एक मोबाइल भी छीन लिया और दो राउंड फायरिंग करने के मामले में आरोपी को जेल भेज दिया गया |
आज आरोपी का परिजन आज धनबाद डीएसपी लॉ इन ऑडर से मिला कर इंसाफ की मांग की आरोपी दानिश की मामी और माँ ने बताया की जिस दिन ये घटना घाटी उस दिन का सीसीटीवी फुटेज देखा जाए।
साथ ही उन्होंने कहा की भूली ओपी एक तरफा कारवाही कर रही है जिसको लेकर हमलोग आज डीएसपी लॉ इन ऑडर से मिल कर इंसाफ की मांग की है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053