
(धनबाद)
गैंगस ऑफ वासेपुर में फिर चली गोली मौके पर पहुंची पुलिस…..!
धनबाद। वासेपुर जिस नाम से जाना जाता है एक बार फिर से गैंग्स ऑफ वासेपुर की धमक एक बार फिर से देखने को मिली जहां एक और पूरा कोयलांचल ही नहीं पूरा देश ईद के त्योहार की खुशियां मना रहा था वही दूसरी तरफ धनबाद से महज कुछ दूरी पर बसा वासेपुर मैं एक बार फिर से गैंग्स ऑफ वासेपुर की धमक देखने को मिली बीते संध्या वासेपुर में गोली चलने से फिर से खुशियों में भंग पड़ गया और लोग फिर थर्रा उठे वासेपुर में गोलियों के गूंज यह पुरानी वारदात नहीं है आए दिन वासेपुर की दासता यही बयां करती है वही आपको बताते चलें कि खुशियों का त्यौहार ईद के पूरे दिन शांतिपूर्ण रूप से लोग जंहा गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई देते रहे वंही शाम को एक बार फिर गैंग्स ऑफ वासेपुर के नाम से जानेवाला वाला शहर वासेपुर में फिर गोलियों के धमाके से लोग थर्रा गए। बताया जाता है कि जमीन विवाद में झाड़ी और असगर जब्बार मस्जिद के पास आपस मे किसी विवाद को लेकर उलझ गए थे इतने में झाड़ी के दोस्त ने हवाई फायरिंग कर दी।
हवाई फायरिंग के बाद इलाका सहम गया। घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पंहुची और अशगर को गिरफ्तार कर थाने लायी। जबकि झाड़ी और उसके दोस्त को पुलिस ने मौके पर नही पाया पुलिस ने मौके से दो खोका भी बरामद किया है। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार ने बताया कि आपसी झगड़े में ये सब हुआ है । फिलहाल स्थिति अभी सामान्य है। NEWSTODAYJHARKHAND.COM