
गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या, जमानत पर था बाहर…
NEWSTODAYJ:पलामू गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या की घटना बुधवार की सुबह शहर थाना क्षेत्र के अघोर आश्रम के पास हुई. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर कुणाल सिंह अपने कार में सवार होकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान गोली मारने से पहले अपराधियों ने कुणाल सिंह की कार को धक्का मारा. उसके बाद ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी. गोली उसके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में लगी. हालांकि इसके बाद भी उसे पीएमसीएच मेदिनीनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाकुणाल सिंह अपने सुदना अघोर आश्रम स्थित घर से बिस्फुटा की ओर जा रहा था.
यह भी पढ़े।
मुंबई के करीब पहुंचा चक्रवात निसर्ग, हवा कि गति 90 से 100 KMPH हुई
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कोर्पियो ने एक प्लानिंग के तहत धक्का मारा. उसके बाद मौका मिलते ही गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है।*_