गृह मंत्री ने कहा परेशान होने की आवश्यकता नहीं-देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजों का प्रयाप्त भंडार
1 min read
गृह मंत्री ने कहा परेशान होने की आवश्यकता नहीं-देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजों का प्रयाप्त भंडार
NEWS TODAY – प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “भारत और भारतवासियों के जीवन और उनकी रक्षा के लिए यह किया जाना जरूरी था.” कोविड -19 से लड़ने में देश की जनता की भूमिका की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जनता ने उदाहरण प्रस्तुत किया हैl
उन्होंने संकट के समय में देश के नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा, “देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजों का प्रयाप्त भंडार है. इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूं कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करेंl गृह मंत्री ने कोविड-19 से लड़ने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय की जमकर तारीफ कीl उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिल कर काम कर रही हैंl
कोविड -19 से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मियों को नमन करते हुए शाह ने कहा, “इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसबल और सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है. इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है. सभी लोग दिशानिर्देश का पालन कर इनका सहयोग करेंl