गुस्साए लोगों ने पेट्रोल डालकर स्कार्पियो में लगाई आग
1 min read
भोजपुर।
गुस्साए लोगों ने पेट्रोल डालकर स्कार्पियो में लगाई आग
भोजपुर। बिहार के भोजपुर में हुए एक सड़क हादसे से आक्रोशित लोगों ने एक स्कॉर्पियो में आग लगा डाली। घटना के बाद धू- धू कर पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। पूरा मामला यूपी की गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां के विशुनपुर गांव के करीब आरा- बक्सर मुख्य मार्ग पर देर शाम सड़क हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कॉर्पियो और ऑटो की हुई भीषण टक्कर से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार चारों लोग एक साथ शादी की शॉपिंग करने बाजार जा रहे थे। घर में दयाशंकर तिवारी के बेटे की 26 फरवरी को शादी होने वाली थी
हादसे में ललन तिवारी के 24 वर्षीय बेटे नंदजी तिवारी, शिवशंकर शर्मा के 22 वर्षीय बेटे मनीष कुमार और नंदन तिवारी के बेटे 45 वर्षीय शंकर तिवारी को गंभीर चोटें आई हैं। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र स्थित विशुनपुर गांव के निवासी सभी घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया।