गुरुवार को हल्की बूंदा-बांदी के बीच आसमानी बिजली ने जम कर कहर ढ़ाया-बिजली की चपेट में आने से कई जगह हुई घटना
1 min read
गुरुवार को हल्की बूंदा-बांदी के बीच आसमानी बिजली ने जम कर कहर ढ़ाया-बिजली की चपेट में आने से कई जगह हुई घटना
NEWSTODAYJ (निरंजन सिन्हा) छतरपुर/पलामू- गुरुवार को देर शाम तेज बारिश व वज्रपात ने छतरपुर में जम कर कहर ढाया, अनुमंडल अंतर्गत कई क्षेत्रों से हृदय विदारक तस्वीरे सामने आई । एक तरफ जहां छतरपुर के हुल्सम पंचायत के जंगलों में आसमानी बिजली की चपेट में आकर छह मावेशियो की मौत हो गई।
इस घटना में गांव के ही किसान बलराम सिंह व जनेश्वर सिंह के दो मवेशी तो भीम सिंह व हिरदा सिंह के एक एक मवेशी की मौत हो गई । इस दुखद घटना में गरीब किसानो का करीब एक लाख से अधिक के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं छतरपुर के है पिंद्राहि ग्राम निवासी स्व सुभाष सिंह के पैतालीस वर्षीय पुत्र प्रहलाद सिंह घायल हो गए जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई । बताया जा रहा की ओर शौच के लिए जंगल गए हुए थे ।
ये भी पढ़े…
धनबाद : आजाद नगर भूली में अमन सोसाइटी हुआ कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त…
वहीं तीसरी घटना छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र में बिचलाडीह आहर के पास हुयी है । बारिश आयी तो खेत में काम कर रहे और जानवर चरा रहे लोग महुआ के पेड़ के नीचे जमा हो गये । महुआ के पेड़ पर वज्रपात हुआ और बिचलाडीह गांव के अर्जुन भूईयां (30 वर्ष), रामजी भूईयां (45 वर्ष), ललन भूईयां (20 वर्ष), सोनू कुमार (12 वर्ष), शक्ति पासवान (25 वर्ष), पवन सिंह (26 वर्ष), तथा महिपता गांव (छतरपुर) के महेश साव बुरी तरह घायल हो गये ।
सभी घायलों को नौडीहा बाजार के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से अर्जुन भूईयां और रामजी भूईयां को गंभीर देखते हुए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया । अर्जुन भूईयां की रास्ते में ही मौत हो गयी । रामजी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेदिनीनगर भेज दिया गया है ।