गुरुकुलम का छात्र सौरव वर्मा आर्ट्स 12वीं में स्कूल टॉपर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
गुरुकुलम का छात्र सौरव वर्मा आर्ट्स 12वीं में स्कूल टॉपर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम के छात्र सौरव वर्मा आर्ट्स 12 वीं में स्कूल टॉपर हुआ है। उसे कुल 93.2 प्रतिशत अंक मिला है।
सौरव वर्मा धैया स्थित भी आई पी कॉलोनी के रहने वाला है।वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता ,शिक्षकों और बहनों को देता है।सौरव आगे की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से करना चाहता है।वह अपना कैरियर सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में बनाकर देश सेवा करना चाहता है।उसका कहना है कि यदि बच्चा ठान ले तो बिना ट्यूशन का अच्छा अंक ला सकता है।
पिता राजेन्द्र वर्मा जो एल आई सी में सी एल आई ए के रूप में कार्यरत है।माता गृहणी है।पिता का मानना है कि सौरव बचपन से ही स्कूल में टॉप थ्री स्थान रहा है।आज तक वे कभी ट्यूशन नही किया है।
वे हमेशा अपने स्वास्थ्य से जूझता रहा।इसके बाद भी एक अच्छे अंक से पास करना पिता के लिए एक गौरव की बात है।वे घर मे पढ़कर ही हमेशा परीक्षा की तैयारी किया है।वे किताब और मोबाईल फोन को पढ़ाई का मुख्य स्रोत मानता है। उसके पढ़ाई में बहन पूजा वर्मा एवं प्रियंका वर्मा का काफी योगदान रहा है।दोनों बहनों ने अपने भाई को मिठाई खिलाकर आगे की लक्ष्य प्राप्ति के लिए आशीर्वाद दिया।