गुपचुप चौमिन प्रतियोगिता कर लोगों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक
1 min read
(धनबाद)
गुपचुप चौमिन प्रतियोगिता कर लोगों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक…..!
धनबाद:-जिला निर्वाचन पदाधिकारी धनबाद और
समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला आज मतदान जागरूकता अभियान के तहत पानी टंकी पुराना बाजार धनबाद मैं सड़क किनारे मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके तहत हस्ताक्षर अभियान कराया गया हस्ताक्षर अभियान में लगभग लोगों ने अपना हस्ताक्षर कर शपथ लिया कि हम आगामी लोकसभा चुनाव में 12 मई को निश्चित रूप से वोट करेंगे इस मतदान जागरूकता अभियान में लोगों को अलग अलग तरीके से आकर्षित किया गया लोगों के बीच गुपचुप खाओ प्रतियोगिता चौमिन खाओ प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्रतिभागियों को 1 मिनट के अंदर सबसे अधिक गुपचुप खाने थे वहीं दूसरी ओर 1 मिनट में सबसे अधिक चौमिन खाने थे सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया पुरस्कार स्वरूप लोगों को टोपी चश्मा आकर्षक टी-शर्ट आदि दिए गए इसके साथ वहां मौजूद भीड़ ने सामूहिक रूप से शपथ लिया की आगामी लोकसभा चुनाव में भारी से भारी मतदान करके पूरे भारत वर्ष में सबसे अधिक मतदान
प्रतिशत कर दिखाएंगे साथ में उन्होंने कहा कि अपने आस-पड़ोस सगे संबंधियों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे मौके पर समाधान के संस्थापक चंदन सिंह समेत बिट्टू रविंद्र शहनवाज दयानंद रोशन उत्तम आबदा सोनी स्नेहा अपर्णा आदि मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM