गुना : अगर आप यह खेत लेना चाहते हैं तो फसल हो जाने दें-फिर भी पुलिस नहीं मानी तो किसान व पत्नी ने पी ली कीटनाशक दवा और फिर….
1 min read
गुना : अगर आप यह खेत लेना चाहते हैं तो फसल हो जाने दें-फिर भी पुलिस नहीं मानी तो किसान व पत्नी ने पी ली कीटनाशक दवा और फिर….
NEWSTODAYJ – रक्षा करने वाले ही बेरहम बनकर भक्षक बन जाए तो फिर भरोसा किस पर किया जाएl मध्य प्रदेश के गुना में हुई घटना ने प्रशासन से तो विश्वास का किया ही है साथ में मानवता को भी शर्मसार कर दिया हैl इस घटना के बारे में जानकारी दे दें कि गुना में कर्ज में डूबे एक किसान की फसल पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दियाl इतना ही नहीं अपने खेतों को बचाने की फरियाद कर रहे किसान परिवार पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां भी बरसाईंl
कड़ी मसक्कत के बाद उपजाए हुए अपने फसल को बर्बाद होने और कर्ज ना चुका पाने की हालातों को देखते हुए सदमे में किसान दंपति ने कीटनाशक पी लियाl इसके बाद भी प्रशासन का रवैया देखिए कि किसान दंपति के खिलाफ ही केस दर्ज कर लियाl ये दर्दनाक घटना गुना की है घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और लोग सवाल करने लगे कि क्या यही शिवराज सिंह चौहान का शासन हैl मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुख्यमंत्री से बात कीl इसके बाद कार्रवाई करते हुए उस इलाके के डीएम, एसपी, गुना रेंज के आईजी राजाबाबू को हटा दिया गयाl हालांकि इस घटना के बाद से लगातार विपक्षी दल सत्ता पक्ष को घेर रहे है और सवाल उठा रहे हैl
ये भी पढ़े…
बिहार से कोलकाता जा रही बंगाल टाइगर बस की गोविंदपुर में ट्रक से हुई टक्कर-दर्जनों बस यात्री हुए घायल
अब आपको इस घटना को थोडा विस्तार कि ओर ले जाते हैl गुना में जिस जमीन को लेकर हंगामा मच दरअसल वो सरकारी रिकॉर्ड में पीजी कॉलेज की जमीन हैl लेकिन इस जमीन पर राजकुमार अहिरवार नाम के किसान का परिवार पुश्तों से खेती कर रहा थाl इस साल भी राजकुमार के परिवार ने कर्ज लेकर खेत में फसल लगाई थीl राजकुमार की फसल में अंकुर भी फूट चुके थेl वहीँ मंगलवार को अचानक एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम यहां पहुंची और खेतों में बुलडोजर चलाना शुरू कर दियाl राजकुमार के परिवार ने जब इसका विरोध किया को पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दींl अपनी आंखों के सामने अपनी मेहनत को बर्बाद होते देख सदमे में किसान दंपति ने खेत में ही कीटनाशक पी लियाl
ये भी पढ़े..
बेकाबू कोरोना का दुनियाभर में कहर 2.32 लाख नए मामले-अबतक 5.86 लाख लोगों की मौत
इसके बाद भी पुलिस की बेरहमी सामने आईl राजकुमार और उनकी पत्नी को जनवरों की उठा कर गाड़ी में रखा गया और अस्पताल पहुंचाया गयाl प्रशासन की ओर से जब यह कार्रवाई की जा रही थी तब राजकुमार ने कहा कि अगर आप यह खेत लेना चाहते हैं तो फसल हो जाने देंl इसके बाद मुझे कहीं और जमीन दे देंl राजकुमार के परिवार पर तीन लाख रुपये का कर्ज हैl जानकारी के मुतबिक अस्पताल में राजकुमार की पत्नी की हालत गंभीर हैl