गुजरात:18+ आयु वर्ग में 23 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण,वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर….
1 min read
गुजरात:18+ आयु वर्ग में 23 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ टीकाकरण,वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर….
NEWSTODAYJ_गुजरात:गुजरात सरकार ने शनिवार को बताया कि 1 मई से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरणश्(18+ Vaccination In Gujarat) शुरू होने के बाद से अब तक के 23 लाख से अधिक लोगों को गुजरात में कोरोना का टीका लग गया है.
अब तक 23,63,254 युवाओं (18-44 वर्ष की आयु वर्ग में) को कोरोना के खिलाफ टीका लगाया जा चुका है. शनिवार को एक ही दिन में इस वर्ग के 2,63,507 लाभार्थियों को कवर किया गया. राज्य सरकार ने इससे पहले 18-44 श्रेणी के 2.25 लाख सहित रोजाना तीन लाख लोगों को टीका लगाने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें..गुजरात:गुजरात तट से 185 किमी की रफ्तार से टकराया ताउते तूफान,चार राज्यों में 18 की मौत
33 जिलों में हुआ टीकाकरण अभियान का विस्तार
4 जून से, सरकार ने इस आयु वर्ग के लिए सभी 33 जिलों में अभियान का विस्तार किया, जो पहले केवल 10 जिलों से था. बताया गया कि राज्य सरकार ने इस आयु वर्ग के लिए मुफ्त टीके की खुराक खरीदने के लिए 93.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. सरकार द्वारा विज्ञप्ति में कहा गया है कि रूपाणी सरकार पहले ही तीन करोड़ खुराक के लिए ऑर्डर दे चुकी है.
नगर निगम सीमा के 2,63,507 लोगों को लगा टीका
शनिवार को टीकाकरण किए गए 2,63,507 लोगों में से 79,896 नगर निगम सीमा में और 1,98,123 अन्य क्षेत्रों के थे. वहीं शुक्रवार को, 18-44 समूह में 1,92,692 लोगों को टीका लगाया गया था. शनिवार को राज्य में 996 नए कोरोना मामले सामने आए. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 20, 087 हो गई. वहीं शनिवार को 15 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई. 3004 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए.