गीतकार अखिल को पटना में मिला प्रतिभा सम्मान”, कलाकारों में खुशी की लहर
1 min read
(पटना)
गीतकार अखिल को पटना में मिला प्रतिभा सम्मान”, कलाकारों में खुशी की लहर।
बेगूसराय,बिहार की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले ज़िला बेगूसराय ने शिक्षा,साहित्य,संस्कृति के साथ साथ विभिन्न विधाओं में कई ऐसी प्रतिभाओं को जन्म दिया जिससे न सिर्फ़ ज़िला बल्कि राज्य भी गौरवान्वित है।यहाँ की प्रतिभाएं नित नई ऊंचाई व देश के विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान पा ज़िले को गौरवान्वित कर रही है।इसी कड़ी में पिछले रविवार को पटना के आई.एम.ए. हॉल में ज़िले के सिमरिया गाँव से जुड़े चर्चित गीतकार अखिल सिंह को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने “भूमिहार प्रतिभा सम्मान” से भारत सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी.पी.ठाकुर के हाथों सम्मानित किया,जिसकी सूचना से ज़िले के कलाकारों में खुशी की लहर दौड़ गई।बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह मशहूर बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप ने अखिल को मिले सम्मान को जिला बेगूसराय के उभरते हुए कलाकारों का सम्मान बताते हुए कहा कि ऐसे सम्मानों से कलाकार उत्साहित हो आगे बढ़ने को प्रेरित होते हैं।
दिनकर्स फ़िल्म प्रोडक्शन के दिनकर भारद्वाज,श्रीराम जानकी फिल्म्स के रजनीकांत पाठक,राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी के राकेश महंथ, मानकी संगीत कला केंद्र के अजय अनंत,सिने अभिनेता रंजीत गुप्त, निर्देशक अरविंद पासवान, अभिजीत कुमार पंकज आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अखिल सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।बताते चलें कि अखिल सिंह ने हिंदी,भोजपुरी व मैथिली भाषा मे सैकड़ों गानों को लिखकर लोगों के दिलों में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई।पिछले लोकसभा के चुनाव में मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करने वाली गीत सुर्खियां बटोर चुकी है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM