गिरीडीह, हाइवा ने रौंदा, मौके पर हुई युवक कि मौत
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
गिरिडीह।
हाइवा ने रौंदा, मौके पर हुई युवक कि मौत।
गिरिडीह। जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के सिमरिया पुल बैठे एक युवक को तेज रफ़्तार हाइवा ने रौंद दिया।
जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक धनवार थाना क्षेत्र के सिमरिया में आज अहले सुबह चार युवक गांव स्थित पुल पर बैठे थे।
इसी क्रम में बिपरीत दिसा से तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ने पुल पर बैठे एक युवक को रौंद दिया।
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। शेष तीन युवकों ने पुल से कूद कर अपनी जान बचाई। हालांकि पुल से कूदने के कारण एक युवक का हाथ टूट गया। लेकिन तीनों बाल बाल बच गये।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। सुचना पाकर मोके पर पहुचे धनवार पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में ले उसे अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
धनवार पुलिस ने सामाजिक सुरक्षा के तहत मृतक के परिवार को मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया और ग्रामीण तथा मृतक युवक के परिजनों को समझा बुझा कर सड़क जाम हंटवाने में सफलता पायी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे, newstodayjharkhand.com watsaap9386192053