(गिरीडीह): आप की बैठक में नये क्षेत्रों में अविलम्ब विकास पर बल
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
गिरीडीह।
आप की बैठक में नये क्षेत्रों में अविलम्ब विकास पर बल।
गिरिडीह। गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा में आम आदमी पार्टी की एक बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई ।
बैठक में आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि नगर निगम में जिन ग्रामीण क्षेत्रों को अभी तुरत शामिल किया गया है उस क्षेत्र में सबसे पहले नगर निगम की तमाम सुविधायें उपलब्ध कराई जाये।
रोड , नाली , सप्लाई वाटर , स्ट्रीट लाईट , डस्ट बीन , नियमित साफ सफाई की सम्पूर्ण सुविधायें पहले बहाल किया जाये । उसके बाद ही टैक्सेशन हो और बिजली बिल बढाया जाये ।
विदित हो कि पहले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत कम बिजली बिल देना पडता था । अब निगम में इस क्षेत्र के गरीबों पर भारी बोझ पडने वाला है ।
जिला सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों में प्राईवेट स्कूल से बेहतर शिक्षा व्यवस्था है । दिल्ली में आम आदमी का ईलाज फ्री , जाँच फ्री , दवा की फ्री व्यवस्था है ।
सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार सिन्हा ने कहा वहाँ शिक्षा ऋण का गारेंटर दिल्ली सरकार होती है ।
पैसों के अभाव में गरीब बच्चों की पढ़ाई नहीं रूक सकती ।
जिला कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार शर्मा ने कहा दिल्ली सरकार की सोंच देखिये वहाँ शौचालय का उपयोग नि:शुल्क है ।
दिल्ली में जब हमारी आधीसरकार है तो इतने काम हुए हैं जब वहाँ पूरी सरकार होती तो और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाते ।
नेताओं ने लोगों से ईमानदार राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी से जुडने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में मो. आरिफ़ अहमद , मुर्शिद मिर्जा , जहाँगीर मिर्जा , राकेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे ।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053