(गिरीडीह): आजीविका और कौशल विकास मेला में लगा भाजपा जिंदाबाद का नारा, माले ने जताया विरोध
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
गिरीडीह।
आजीविका और कौशल विकास मेला में लगा भाजपा जिंदाबाद का नारा, माले ने जताया विरोध।
(राजेश कुमार)
गिरिडीह। आजीविका व कौशल विकास मेला जिले के बेंगाबाद प्रखंड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक प्रो जय प्रकाश वर्मा शामिल हुए। जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मेला में काफी संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाएं शामिल हुईं।
वंही इस मेला में भाजपा जिंदाबाद और रघुबर सरकार जिंदाबाद के गगनभेदी नारे मंच से लगाये गये। जिसका भाकपा माले पुरजोर विरोध कर रहा है और इस कार्यक्रम पर अंगुली उठा रहा है।
आजीविका एवं कौशल विकास मेला के आयोजन की आड़ में बेंगाबाद में एक साजिश के तहत सत्ताधारी पार्टी के विधायक को बुलाकर भाजपा का प्रचार-प्रसार करने का काम किया गया है।
उपरोक्त बातें भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने कही। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के बारे में जो जानकारी उन्हें मिली है इससे यह साफ पता चलता है कि आज के कौशल विकास मेला से महिलाओं का कौशल विकास हो-ना-हो भाजपा का प्रचार प्रसार जरूर हो गया।
समूह से जुड़ी हुई महिलाओं कोबड़ी तादाद में कौशल विकास मेला के नाम पर बुलाकर उनसे भाजपा जिंदाबाद का नारा लगवाने से सारा माजरा साफ हो जाता है। यह सरासर गलत है और भाकपा माले इसका पुरजोर विरोध करती है।
माले स्वयं सहायता समूह से जुड़ी तमाम महिलाओं तथा इससे जुड़े कर्मियों से आह्वान करती है कि जिस भाजपा की सरकार ने अभी झारखंड में आम लोगों के लिए बिजली बिल में बेतहाशा बढ़ोतरी की है, जिस भाजपा के शासन में झारखंड में बड़ी तादाद में प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, ।
जिस भाजपा की सरकार में सरकारी अस्पताल और स्कूलों में डॉक्टरों के मास्टरों की बहाली के बिना वहां व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है, ऐसी जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार संघर्ष में उतरें।
श्री यादव ने कहा कि उनकी पार्टी समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें भाजपा की साजिश के खिलाफ जागरुक करने का भी काम करेगी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap938619205