साइबर पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
गिरिडीह।
गिरिडीह साइबर पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले की साइबर पुलिस ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से बैंक अधिकारी बनकर लोगों के बैंक खाते से रुपये उड़ाने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
बताते चले कि गिरिडीह एसपी की गुप्त सूचना पर साइबर पुलिस ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के घोषको से पांच अपराधियो को गिरफ्तार किया है।
मामले में की गई कार्रवाई को लेकर साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि पांचो साइबर अपराधियों के पास से तीन मोटरसाइकिल , 8 मोबाइल ,एक आल्टो कार बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से कई बैंको का एटीएम, आधार कार्ड, आयकर कार्ड व कीमती मोबाइल जप्त किया गया है। ये सभी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से बैंक डिटेल्स लेते थे और उनके खाता से रुपए उड़ा ले जाते थे।इन 5 अपराधियों ने कई लोगों को चुना लगाया है। इनकी गिरफ्तारी से साइबर अपराध में कमी आयेगी।