(गिरिडीह): एक और नाबालिग हुुई बलात्कार की शिकार
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
गिरीडीह।
एक और नाबालिग हुुई बलात्कार की शिकार।
पुलिस ने बलात्कार के आरोपी नाबालिग छात्र को किया गिरफ्तार.
मामला तिसरी थाना क्षेत्र की।
गिरिडीह। जिले की तीसरी थाना पुलिस ने बलात्कार
के आरोपी एक नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया है वंही नाबालिग पीड़िता को मेडिकल जाँच हेतु पुलिस अभिरक्षा में गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला।
मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी और पीड़िता दोनों नाबालिग हैं और हाई स्कुल के छात्र है। बताया जाता है की मंगलवार की शाम को (काल्पनिक) किशोर छात्र ने किशोरी छात्रा के साथ घर के बगल के खेत में जबरन मुँह काला किया।
घटना के बाद किशोरी ने घर जा कर अपने पिता से आपबीती सुनायी।
इसके बाद किशोरी के पिता ने थाना जाकर किशोर के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज़ करा न्याय की गुहार लगाया।
क्या बोले थाना प्रभारी।
घटना के बावत तिसरी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर थाना क्षेत्र के चन्दौरी पंचायत अंतर्गत मोदीबीघा गांव निवासी जागेश्वर यादव के 14 वर्षीय पुत्र शंकर यादव के विरुद्ध अपनी नाबालिग 13 वर्षीया पुत्री के साथ बलात्कार का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि उक्त आवेदन के आलोक में तिसरी थाना कांड संख्या 9/18 में भादवि की धारा 376 एव 3/11 और 3/12 अनुसूचित जनजातीय अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ।
पुलिस ने त्वरित कार्यवायी करते हुये आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि आरोपी शंकर यादव को कल जेल भेजा जायेगा।
वंही उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि पीड़िता को पुलिस सुरक्षा के साथ मेडिकल जाँच हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है ।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053