गायब अधेड़ महिला का अर्ध कंकाल शव बरामद से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जुटी जांच में
1 min read
गायब अधेड़ महिला का अर्ध कंकाल शव बरामद से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जुटी जांच में…
NEWSTODAYJ:धनबाद : भौरा ओपी थाना क्षेत्र के बंद आउटसोर्सिंग परियोजना से एक अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ है। शव बरामद होने के बाद पूरे इलाकेे में अफरा तफरी का माहौौल है
ये भी पढ़े।
धनबाद एसीबी ने मुखिया और पंचायत सचिव को 8000 हजार रुपया घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा
वहीँ खबर पाकर मौके पर सिन्दरी डीएसपी पहुचे और जांच शुरू कर दिया है । लोगो ने हत्या की आशंका जताई है, महिला भौंरा आठ नंबर की रहने वाली है पिछले एक सप्ताह से गायब थी। घटना की सूचना मिलने पर भौरा पुलिस पहुची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद लोगो की भीड़ जुट गयी है । पुलिस छानबीन शुरू कर दी है।