गांव के एक घर मे 66 कोबरा का निकला जखीरा गांव में दहसत
1 min read
गांव के एक घर मे 66 कोबरा का निकला जखीरा गांव में दहसत…..
मोतिहारी…..
मोतिहारी::पूर्वी चंपारण के छौड़ादानों प्रखंड स्थित भतनहिया गाँव में एक ही घर से 66 कोबरा सांप निकलने पर ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है.साथ ही पिछले 12 घंटे में गांव के ही तीन लोग सर्पदंश के शिकार हो गए है.
जिनका इलाज रक्सौल डंकन अस्पताल में चल रहा है.हालांकि,गृह स्वामी ने सभी सांपो को बारी-बारी से मार दिया.लेकिन अंत में निकले एक विशाल कोबरा ने उसे डस लिया.
उस कोबरा को भी डसने के बाद उसने मार दिया.दरअसल, भतनहिया गाँव के प्रखंड शिक्षक नितेश कुमार के घर बने सीढ़ी के नीचे रखे मिट्टी के ढेर से कोबरा सांप के कुल 65 बच्चे बारी -बारी निकले.कोबरा के सभी बच्चे लगभग डेढ़ से दो फीट की लम्बाई में थे.
मिट्टी के ढेर से निकल रहे कोबरा के बच्चो को घरवाले बारी-बारी से मारते जा रहे थे.सभी बच्चो को मारते-मारते जब शिक्षक और उनके घरवाले थक गए तब अंत में बड़ा विशाल कोबरा निकला.जिसे शिक्षक ने लाठी से मारकर अधमरा कर दिया.
लेकिन इसी बीच कोबरा ने उसे डस लिया.कोबरा के डसने के बाद उन्हें घर वाले रक्सौल डंकन अस्पताल लाये.जहाँ उनका इलाज चल रहा है.इधर गाँव में सर्पदंश की घटना बढ़ गई है.गाँव के ही दस बर्षीय कुणाल कुमार और किशोरी सुधा कुमारी सर्पदंश के शिकार हो गए.गाँव में बढ़ी सर्पदंश की घटना और एक ही घर से।
थोक भाव में निकले सांप को देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल है.क्योंकि अभी बरसात का समय है और यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भी है.जिस दौरान विषैले सांपो का निकलना आम बात होता है.
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com