गवाही देने कोर्ट जा रहे दो लोगों को रेलवे स्टेशन पर अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।
1 min read
नालंदा।
गवाही देने कोर्ट जा रहे दो लोगों को रेलवे स्टेशन पर अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।
नालंदा। बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि दिन दहाड़े किसी भी घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से चले जा रहे हैं । चोरी, डकैती, अपहरण, हत्या जैसी घटना बिहार मे सरेआम घट रही है और पुलिस बस छानबीन ही करती नजर आ रही है। बताते चलें कि ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले में आज सुबह हिलसा कोर्ट में गवाही देने जा रहे एक महिला और एक पुरुष को तीन मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने से पुरुष मोहन यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुड्डी कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गई।घटना के संबंंध में बताया गया कि दोनों गवाहों को आज हिलसा कोर्ट में गवाही देने के लिए जाना था। लछुबिगहा रेलवे स्टेशन पर दोनों ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी हथियारों से लैस तीन अपराधी रेलवे स्टेशन पर आए और दोनों गवाहों को गोली मार दी। गोली लगने से मोहन यादव की रेलवे स्टेशन पर ही तत्काल मौत हो गई। जबकि गुड्डी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। गुड्डी देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची नगरनौसा थाना पुलिस छानबीन कर रही है।
NEWSTODAYJHARKHAND.COM