गलवान घाटी में घायल हुए जवान के वृद्ध पिता पर बयान को लेकर दबाव बना रही गहलोत सरकार- BJP नेता का आरोप
1 min read
गलवान घाटी में घायल हुए जवान के वृद्ध पिता पर बयान को लेकर दबाव बना रही गहलोत सरकार- BJP नेता का आरोप
NEWSTODAYJ –लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में भारत ने अपने 20 वीर सपूत को खो दिया था और इसमें कई जवान भी घायल हुए है. गलवान में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में घायल सैनिक सुरेंद्र सिंह के पिता बलवंत सिंह ने इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल को नेतागिरी न करने की नसीहत दी थी। अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद कर्नल (रिटायर्ड) राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आरोप लगाया है कि राजस्थान प्रशासन गलवान घाटी में घायल हुए सिपाही सुरेंद्र सिंह के पिता पर दबाव बना रहा है। बीजेपी सांसद राठौर ने ट्वीट किया, ‘परेशान करने वाली खबर। अलवर जिले के सिपाही सुरेंद्र सिंह के पिता ने राहुल गाँधी को देशभक्ति की सलाह क्या दी, राजस्थान के सत्ताशीन कांग्रेस प्रशासन ने सैनिक के घर पहुंचकर उनपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मतलब कि अब आप सैनिक के वृद्ध पिता को डरा-धमकाकर राजनीति करेंगे?’
Disturbing News-
अलवर ज़िले के सिपाही सुरेंद्र सिंह के पिता ने राहुल गांधी को देशभक्ति की सलाह क्या दी, राजस्थान का सत्ताशीन कांग्रेस प्रशासन सैनिक के घर पहुंचकर उनपर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
मतलब की अब आप सैनिक के वृद्ध पिता को डरा धमकाकर राजनीति करेंगे? https://t.co/6DGwWCPCNo
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) June 20, 2020
बीजेपी नेता ज्ञान देव आहुजा ने आरोप लगाया राजस्थान की गहलोत सरकार ने गलवान घाटी में हुए संघर्ष में घायल हुए सेना के जवान सुरेंद्र सिंह के पिता बलवंत सिंह पर बयान बदलने का दबाव बना रही है. आहूजा ने कहा सरकार ने उसके घर पुलिस और प्रशासन को भेजा इसलिए बलवन्त सिंह भुमिगत हुआ.
ये भी पढ़े….
बता दे कि राहुल गांधी ने सैनिक सुरेंद्र सिंह से अपने पिता के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा था कि बॉर्डर पर भारतीय सैनिक बिना हथियार के गए थे, इसलिए चीन ने उन्हें धोखे से मार दिया।सैनिको को बिना हथियार भेजने का जिम्मेदार कौन हैं ?इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सैनिक के पिता का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी को मशविरा देते हुए कहा था कि वह छद्म राजनीति छोड़कर देश हित में सरकार के साथ खड़े हों। बलवंत सिंह ने जारी विडियो में कहा, ‘भारतीय सेना मजबूत सेना है। चीन को हरा सकती है और भी देशों को भगा सकती है। राहुल गांधी आप नेतागीरी मत करना। ये राजनीति अच्छी नहीं है। मेरा बेटा पहले भी फौज में लड़ा है, आगे भी लड़ेगा।’