खड़ी ट्रक में लगी आग,मची अफरा तफरी
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद-खड़ी ट्रक में लगी आग,मची अफरा तफरी
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जी टी रोड के बगल में अवस्थित जानकी कॉन्पलेक्स के पास उस समय अफरा तफरी मच गई ।जब वहीं पर चाहरदिवारी के अंदर खडी ट्रक मे आग लग गयी।घटना का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है। लोगो ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबु पाया।घटना देर रात्रि की है।
लोंगो ने खुद ही आग पर पाया काबू।
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ी भी पहुची पर दमकल की गाड़ी पहुंचने में थोड़ी लेट हुई तो स्थानीय ने ही खुद आग को बुझाने का काम किया।दमकल की गाड़ी पहुचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053