ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की 808वीं उर्स पर पीएम मोदी के तरफ से पेश की गई चादर
1 min read
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की 808वीं उर्स पर पीएम मोदी के तरफ से पेश की गई चादर
NEWS TODAY-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अजमेर शरीफ में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर पेश की गई. अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 25 फरवरी को इस चादर को लेकर अजमेर जाएंगे।
ये भी पढ़े-असहमति जताने का अधिकार है पर आतंकवाद के रूप में नहीं -राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808वें उर्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने दरगाह पर प्रधानमंत्री की ओर से भेजा संदेश भी पढ़ेंगे. ये 6वां मौका है अजमेर शरीफ में जब प्रधानमंत्री की तरफ से चादर भेजी जा रही है.
चादर सौंपने के क्रम में डेलिगेशन PM से मिला और उन्होंने डेलिगेशन को अपना संदेश भी भेजा. इस दौरान खुशनुमा माहौल में बातचीत हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश-विदेश में रहने वाले ख्वाजा साहब के अनुयायियों खुशहाली की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी हैं.