खैराचातर में बजरंग दल की कमेटी गठित, सभी चयनितो को किया स्वागत
1 min read
(बोकारो)
खैराचातर में बजरंग दल की कमेटी गठित, सभी चयनितो को किया स्वागत,,,,!
खैराचातर।(बबलू कुमार)सोमवार को खैराचातर पंचायत में बजरंग दल की कमेटी गठित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष अरूण ठाकुर एवं मधुकरपुर पंचायत अध्यक्ष विकास प्रजापति ने किया। जिसका संचालन मधुकरपुर संयोजक राहुल स्वर्णकार के द्वारा किया गया जिसमे खैराचातर पंचायत में चयनित पदाधिकारीः-
अध्यक्ष- अमीत जयसवाल
उपाध्यक्ष- जय कुमार
मंत्री- मोंटी राय
सह मंत्री- सुजीत दे
बजरंग दल संयोजक- मुकेश जयसवाल
बजरंग दल सह संयोजक- अरूण कुमार
सुरक्षा प्रमुख- प्रिंस कुमार
विद्यार्थी प्रमुख- आशीष दे
ब्लोपासन प्रमुख- सुरज जयसवाल
गोरक्षा प्रमुख- देवाशीष दे
मिडीया प्रमुख – अनिकित दे अखाड़ा प्रमुख – गंगाधर जयसवाल
इन सभी को सर्वसहम्मति से पदाधिकारी बनाया गया जिसमें उपस्थित मधुकरपुर पंचायत मंत्री मनीष नायक,हितचिंतक शुभम झा,वरूण जयसवाल प्रखंड अखाडा प्रमुख कुमार पंकज, सह संयोजक विष्णु ठाकुर एवं बजरंग दल सदस्य महेश रजक,विवेक शर्मा, अमन कुमार, मुकेश, संदीप,सुबाष मौजूद थे! सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बजरंग दल में स्वागत किया गया।