खेल खेल में बच्चे गिरे निर्माणाधीन शौचालय में तब हुआ ये हाल
1 min read
न्यूज टुडे
निरसा।
खेल खेल में बच्चे गिरे निर्माणाधीन शौचालय में, एक कि टांग की हड्डी टुटी तो दूसरे के सर में आई गंभीर चोट।
धनबाद के तमाम ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बड़े पैमाने पर शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन शौचालय की निर्माणाधीन गड्ढे में गिरकर किसी बच्चे की घायल होने की यह पहली घटना जिले में देखने को मिली है जहां 2 बच्चे खेलते खेलते अचानक शौचालय के निर्माणाधीन गड्ढे में गिर गए और गिरकर एक की टांग टुट गयी तो दूसरे के सर में गंभीर चोट आई है बहराल दोनों बच्चों को इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज जारी है।
घटना निरसा प्रखंड के पुरवा गांव की है जहां पर एक 9 वर्षीय और दूसरा 7 वर्षीय बच्चा खेलते- खेलते अचानक शौचालय के निर्माणाधीन गड्ढे में गिर गया और गिर कर गंभीर रुप से जख्मी हो गया उसकी चीख पुकार सुनकर गांव घर के लोग पहुंचे और उसे उठाकर यहां अस्पताल पहुंचाएं।घायल दोनों बच्चे सहोदर भाई हैं।
घटना के संबंध में बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने मुखिया से बार-बार गुजारिश कि कि उनका शौचालय जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए बावजूद लगभग पिछले 15 से 20 दिनों पहले गड्ढा किया गया था और उसमें निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया था अन्य लोगों का शौचालय बन रहा है जबकि उनका शौचालय निर्माण कार्य की प्रक्रिया को ठप कर के रखा गया था मुखिया से शिकायत करने पर कहा गया था कि मजदूर नहीं मिल रहा है तो परेशानी हो रही है जैसे ही मजदूर मिलेंगे शौचालय निर्माण उनका भी पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा इसी बीच बच्चे शौचालय की के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गए और गिर कर घायल हो गए।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053