
खेती कर आर्थिक संकट दूर करेगी राज्य सरकार-बागवानी मिशन के तहत 50 % की छूट
NEWSTODAYJ – राज्य में कोरोना की वजह से हुए आर्थिक संकट को दूर करने के लिए सरकार खेती कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में पहल कर काम करना शुरू कर रही है। जिला उद्यान विभाग द्वारा युवाओं को कृषि से जोड़ने के लिए एक दर्जन से अधिक योजनाएं बनाईं हैं। यह योजनाएं राज्य बागवानी मिशन के तहत शुरू की जाएंगी। इन योजनाओं का लाभ उन्हें ही मिल सकता है, जिनके पास खेती के लिए अपनी जमीन हो। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए 17 जून तक जिला उद्यान विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा।
आवेदन की प्रति को मुखिया या किसी दूसरे जनप्रतिनिधियों से अनुशंसा करानी होगी। जिसमे राज्य बागवानी मिशन के तहत फल-फूल और सब्जियों की खेती करने पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। इतना ही नहीं धनबाद में एक-दो किसान स्ट्रोबेरी की खेती करते हैं। लेकिन इसे और बढ़ावा देने की योजना सरकार ने बनाई है। स्ट्रोबेरी की खेती करने पर भी सरकार की ओर से 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।
ये भी पढ़े…
धनबाद में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव में 8 बाघमारा से- सीआइएसएफ के 3 जवान भी कोरोना संक्रमित
आपको बता दें कि राज्य सरकार की योजनाओं के तहत किसानों को रोजगार मुहैया करवाने को लेकर आम-अमरूद, आंवला और नींबू के फल बाग की स्थापना की जाएगीl एक हेक्टेयर जमीन पर छोटी नर्सरीl इसके साथ ही युवाओं को माली का प्रशिक्षण भी दिया जाएगाl मिर्च, ओल, अदरक की खेती के अलावा खुले वातावरण में फूलों की खेती, पपीता की खेती टीशूकल्चर केला की खेती करवाई जाएगीl