खूंखार आशिक़ की प्रेम कहानी जान कर आप रह जाएंगे हैरान अपने ही प्रेमिका को रचा था हत्या करने की साजिश: लोगों नेे कर दी जमकर धुुुआई (देखे वीडियो)
1 min read
(लातेहार)
खूंखार आशिक़ की प्रेम कहानी जान कर आप रह जाएंगे हैरान अपने ही प्रेमिका को रचा था हत्या करने की साजिश:।
लातेहार:-/भ्रमण कराने के बहाने बहला कर ले गया युवती को सनकी युवक करना चाहता था हत्या लातेहार ज़िले से जहां रांची के पतरातू के पिठौरिया घाठी में लातेहार से घूमने गये प्रेमी जोड़ें पर उसके ही प्रेमी युवक ने युवती को जान से मारने की कोशिश की लेक़िन अचानक राहगीरों की नजर पड़ी और लड़की की जान बच गयी।न्यूज़ टुडे झारखंड को मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रेमी युवक ने लड़की पर चाकू से हमला भी किया था.लेक़िन राहगीरों को आता देख युवती की हत्या करने में असफल रहा खूंखार आशिक़। वही राहगीरों ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई भी कर दी।आपको बता दे कि सनकी प्रेमी युवक लातेहार ज़िले के
चँदवा प्रखंड अंतर्गत अलोदीया गांव का निवासी है.वही घायल युवती चँदवा के धोबी टोला निवासी बताई जा रही है.लड़की को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है.पुलिस को घटना की जानकारी मिल गयी है.पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM