खुशबू हत्याकांड की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के लिए आजसू पार्टी का धरना
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
खुशबू हत्याकांड की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के लिए आजसू पार्टी का धरना….
धनबाद । धनबाद के बलियापुर में घटित हुई खुशबू हत्याकांड की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के लिए आजसू पार्टी बलियापुर प्रखंड के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया।
धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि इस हत्याकांड में इतने दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इस मामले में जिस बड़े नेता के बेटे का नाम सामने आ रहा है…
उसे पुलिस बचा रही है। पुलिस को चाहिए कि आरोपियों की मोबाइल डिटेल निकाले और दोषियों पर जांच कर कार्रवाई करे। आजसू पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैदर अंसारी ने कहा कि इस मामले को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी और खुसबू को न्याय दिलाया जाएगा।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे .newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053