खुल गया वासेपुर में लाइट एवं झूमर की शानदार सो रूम
1 min read
(धनबाद)
खुल गया वासेपुर में लाइट एवं झूमर की शानदार सो रूम……
धनबाद:खुल गया रातो की रानी लाइट एवं झूमर की शानदार सो रूम धनबाद के वासेपुर में आरा मोड़ के निकट अगर आप अपने घर को देना चाहते है जगमगाता रौशनी तो चले आये उपहार गैलेक्सी यहाँ आप को मिलेगा उम्दा कलेक्शन बेहतरीन झूमर,लेम्प,आदि और भी कई तरह के लाइट उपलब्ध है।आज ईमाम साहब के हाथों फीता काट कर सो रूम का ओपनिंग किया गया ओपनिंग होते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी आस पास के लोगो ने एक से बढ़कर एकडिजाइनदार लाइट एवं झूमर लिए।वही मौके पर सो रूम के संचालक खालिद तनवीर ने बताया के हमारे यहाँ हर ब्रांड के झूमर लाइट उचित मूल्य पर मौजूद है यहाँ वासेपुर के लोगो को अच्छी झूमर लाइट के लिए दूर जाना पड़ता था पर अब हमारे यहाँ ही बेहतरीन झूमर लाइट की मिल जाएगा।NEWSTODAYJHARKHAND.COM