खुंटी पूजा कर दुर्गापूजा महोत्सव की हुई शुरुआत,ग्रामीण परिवेश का बनेगा पंडाल।
1 min read
धनबाद।
खुंटी पूजा कर दुर्गापूजा महोत्सव की हुई शुरुआत,ग्रामीण परिवेश का बनेगा पंडाल।
धनबाद। शारदीय नवरात्र में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा की तैयारियां धनबाद कोयलांचल में अभी से ही शुरू हो गई है । इसी क्रम में मंगलवार को धनबाद के हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा खूंटी पूजा का आयोजन किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यहां पर भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर खूंटी गाड़ कर पंडाल बनाने की प्रक्रिया की विधिवत शुरुआत हुई है।यहां आयोजित होने वाली पूजा पंडाल का थीम ग्रामीण परिवेश और वहां की कला संस्कृति होगी।