खलिहान में लगी आग, गेहू जल कर हुई खाक
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
खलिहान में लगी आग, गेहू हुई खाक
घटना बेंगाबाद के बसमत्ता की
गिरिडीह।कहते हैं विपत्ति जब आती है तो छप्पर फाड़ कर आती है। जो पूरी तरह से तंग-तबाह और बर्बाद कर जाती है।
इसी बात का जीता जागता सबूत आज देखने को मिला गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बसमत्ता गांव में।
जंहा के निवासी रामचन्द्र यादव ने कभी स्वप्न में भी नही सोंचा होगा कि उनकी महीनों के मेहनत का फल चन्द पलों में ही धु-धु कर जल जाएगा।
लेकिन नियति को यही मंजूर था।
रामचन्द्र ने महीनों खेत में काम करने के बाद अपनी गेहूं की फसल को काट कर अपने घर के आँगन में बने खलिहान में उसकी पिटाई के लिए रखा था।
बुधवार की सुबह अचानक उसके खलिहान में आग लग गयी और उस आग की चपेट में आ उनका गेहूं धु धु कर जलने लगा।
जब तक परिवार वाले कुछ कर पाते आग बेकाबू हो चुकी थी।
खलिहान में लगी आग की खबर पुरे गांव में फैल गयी और लोग रामचन्द्र के घर पहुंच गए। और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।
बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के पानी का मोटर लगा उससे पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया।
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सुचना नही है लेकिन गेहूं पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गयी।
आग लगने का कारण सार्ट सक्रिट बताया जाता है।
आप के आस पास के खबरों से रखे आप को आगे& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053