क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों को दिए जा रही सुविधाओं का लिया जायजा
1 min read
क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों को दिए जा रही सुविधाओं का लिया जायजा…
NEWSTODAYJ:बोकारो/संवाददाता। उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार के दिशा निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह आज दिनांक 24 मई 2020 को चंदनकियारी प्रखंड पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रखंड अंतर्गत बनाए गए सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा वहां पर प्रवासी मजदूरों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर बिजली, पानी तथा भोजन की पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों से उनकी समस्याओं का भी जायजा लिया। प्रवासी मजदूरों ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया कि कभी-कभी बिजली तथा पानी की समस्या उत्पन्न होती है इस पर गंभीरता लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी चास मनोज कुमार को निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त संसाधन जुटाने की पहल करें ताकि प्रवासी मजदूरों को कोई समस्या ना हो।
ये भी पढ़े।
ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर अपने-अपने घरों में रहकर ही करें इबादत- उपायुक्त
उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों के मनोरंजन हेतु टीवी तथा अखबार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों के बीच विटामिन सी की गोलियां प्रदान की साथ ही प्रवासी मजदूरों से उनके भोजन मेन्यु का जायजा भी लिया। औचक निरीक्षण के क्रम में अंचल अधिकारी चंदनकियारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी श्रीनाथ के अलावे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।