क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण होने पर 17 को थर्मल स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच कर उनको डिस्चार्ज किया–नीतीश कुमार सिंह
1 min read
क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण होने पर 17 को थर्मल स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच कर उनको डिस्चार्ज किया–नीतीश कुमार सिंह…
NEWSTODAY:गोमिया:- बेरमो अनुमंडल प्रशासन की ओंर से गोमिया में बनाए गए आदर्श क्वारंटाइन सेंटर से बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह की उपस्थिति में साड़म चटनियांबाग के चार मासूम सहित सभी 17 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सिंह ने बताया कि साड़म में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। चौदह दिन की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने और दूसरे जांच रिपोर्ट में नेगेटिव आने पर बोकारो उपायुक्त के निर्देश के बाद इन लोगों की स्वास्थ्य जांचकर डिस्चार्ज किया गया है। बताया कि उक्त लोगों में इस अवधि के दौरान किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं पाये गयेउनको पौष्टिक आहार के सेवन, नियमित व्यायाम, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी गई। इन नागरिकों के मोबाइल पर सार्थक एप भी डाउनलोड कराया गया ताकि निगरानी एवं सतर्कता रखी जा सके तथा बीमार होने की स्थिति में आवश्यक मेडिकल सहायता भी पहुंचाई जा सके।
डिस्चार्ज होने वाले सभी लोगों को गोमिया के अंचलाधिकारी सह गोमिया कोविड-19 के प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी ओमप्रकाश मंडल द्वारा
ये भी पढ़ें।
राशन किट, बच्चों को मनोरंजन किट, फेस मास्क का भी वितरण किया गया।इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच कर उनको छोड़ा गया है। यह सभी लोग स्वस्थ हालत में अपने घर के लिए खुशी-खुशी रवाना हुए हैं। हालांकि उन्हें अब भी 14 दिनों की अवधि तक होम क्वारेंटाइन रहने की हिदायत दी गई है।मौके पर गोमिया पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, गोमिया स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. एच बारला और आईईएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो सदलबल उपस्थित थे।