क्लिक कर पढ़ें- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर क्या दिये निर्देश ।
1 min read
धनबाद।
क्लिक कर पढ़ें- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर क्या दिये निर्देश ।
धनबाद। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में पोस्टल बैलट, एफएसटी, एसएसटी की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने फ्लाइंग स्क्वाड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी टीम समन्वय स्थापित कर हमेशा चौकस रहे। विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग करें।
उन्होंने सी-विजील एप और हेल्पलाइन नंबर 1950 के लिए जागरुकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपूर्ति), अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), अनुमंडल पदाधिकारी, उत्पाद आयुक्त तथा विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।