क्लिक कर जाने विश्व कप सेमीफाइनल रेस में कौन सी टीम है कहां…….
1 min read
लंदन।
क्लिक कर जाने विश्व कप सेमीफाइनल रेस में कौन सी टीम है कहां…….
लंदन । विश्व कप क्रिकेट में अब सेमीफाइनल की तस्वीर साफ होने लगी है। इसमें भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड सबसे आगे चल रहीं हैं। वहीं पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज स्थान बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। पाकिस्तान से हारकर दक्षिण अफ्रीका की टीम बाहर हो गयी है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से श्रीलंका भी रेस में बनी हुई है।
भारत को दो जीत की जरुरत
भारत ने अभी तक 5 मैच खेले और 4 में जीत दर्ज की, वहीं न्यू जीलैंड ने 6 मैच खेले और 5 में जीत दर्ज की। दोनों के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। फिलहाल अंक तालिका में न्यू जीलैंड (11 अंक) लेकर शीर्ष पर है, जबकि भारतीय टीम 9 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
न्यूजीलैंड को एक जीत की जरुरत
न्यूजीलैंड को अब केवल एक मैच और जीतना है जिसके बाद उसकी जगह पक्की हो जाएगी, वहीं भारत को 2 और मैच जीतने पड़ेंगे। भारतीय टीम को अब मेजबान इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं।
ऑस्ट्रेलिया को चाहिये एक जीत
वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसे अब तक केवल एकमात्र हार भारत के हाथों मिली। उसने 6 मैच खेले और 5 जीते। टीम के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। उसे अभी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। इसमें एक मैच जीतकर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
मेजबान इंग्लैंड को चाहिये दो जीत
मेजबान इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन उसे पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। अभी उसे भारत, न्यू जीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। तीनों ही टीम शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और यदि इंग्लैंड इनमें से एक मैच भी नहीं जीत पाता है तो 8 अंकों के साथ उसे बाहर होना पड़ेगा। इतना ही नहीं, यदि इंग्लैंड अपने अगले 3 में से 1 मैच जीत भी लेता है तो भी उसका क्वॉलिफिकेशन पक्का नहीं होगा।
रेस में बरकरार श्रीलंका
श्रीलंका टीम के 6 मैचों से 6 अंक हैं। टीम फिलहाल 5वें नंबर पर है। उसने 2 मैच जीते और 2 हारे, लेकिन 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ जीत से उसका आत्मविश्वास भी बढ़ा और सेमीफाइनल की रेस में भी टीम बरकरार है। उसका सामना अभी दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और भारत से होना है। तीनों ही मैच कठिन हैं लेकिन यदि टीम सभी जीत जाती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे।
फिलहाल छठे नंबर पर चल रही बांग्लादेश टीम
6 मैचों में 2 जीत के बाद फिलहाल छठे नंबर पर चल रही बांग्लादेश टीम के 5 अंक हैं। अभी उसे अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान का सामना करना है। यदि टीम सभी मैच जीतती है उसके 11 अंक हो जाएंगे। टीम क्वॉलिफाइ कर पाएगी यदि श्रीलंका अपने सभी मैच हार जाए और इंग्लैंड एक से ज्यादा ना जीते।
पाकिस्तान का रास्ता कठिन
पाकिस्तान के छह मैचों से 5 अंक हो गए हैं। उसका मुकाबला अभी न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से होना है। यदि पाक टीम सभी मैच जीतती है तो उसके 11 अंक होंगे। फिर भी उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड एक से ज्यादा अपने बाकी मैच ना जीते और बांग्लादेश तथा श्री लंका 1-1 मैच हारें।
वेस्ट इंडीज की उम्मीद
अब तक 6 मैच खेल चुकी वेस्ट इंडीज टीम के 3 ही अंक हैं। ऐसे में उसकी राह बेहद कठिन है। अभी उसे भारत, श्री लंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। इन मुकाबलों को जीतने के बाद भी उसकी संभावनाएं न के बराबर है।