क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर नन्हे मुन्हे बच्चो का फैंसी ड्रेस कंपटीशन
1 min read
धनबाद !
क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर नन्हे मुन्हे बच्चो का फैंसी ड्रेस कंपटीशन…...!
भूली:-लिविना मोंटेसरी और एसएस एसएम एस विद्यालय भूली नगर के तत्वाधान में भूली बी ब्लॉक स्थित कम्युनिटी हॉल में फैंसी ड्रेस कंपटीशन एवं क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मथुरा प्रसाद महतो पूर्व मंत्री झारखंड सरकार , और अतुल रहमान झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर, के निर्देशक मौजूद थे……!
कार्यक्रम की शुरुआत में आए हुए मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से आए हुए मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया वही आपको बताते चले कि भूली के कम्युनिटी हॉल में में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने पर्यावरण, देशभक्ति, धर्म, जाति आदि का रूप धारण किया…!
वही नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चे माँ दुर्गा, प्रधनमंत्री, पक्षी, स्वामी विवेकानंद और धार्मिक चरित्र जैसे भगवान विष्णु, राम, सीता परिधान पहनकर मंच पर उतरे तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया। मुस्लिम बच्चे भी हिंदू देवी देवताओं के रुप में सजे दिखे। प्रधानाचार्य रूपेश चंद ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिलता है…..!
जो उनके व्यक्तित्व के विकास में सहायक होता है। मौके पर वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, अशोक सिंह,रिया चंद,अरुण चंद,सिम्पल कुमारी,पैट्सी कोयने, प्रिया कुमारी,दिलीप कुमार सिंह,बिनय कुमार आदि मौजूद थे……!