क्रिकेटर मनीष पांडे और अभिनेत्री अश्रिता की शादी दिसंबर में। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
मुम्बई।
क्रिकेटर मनीष पांडे और अभिनेत्री अश्रिता की शादी दिसंबर में। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
मुम्बई । क्रिकेटर मनीष पांडे और दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी की शादी इस साल के अंत में दिसंबर में होने जा रही है। मनीष और अश्रिता की शादी में दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे। शादी का कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा। बताते चलें कि मनीष अभी कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि मनीष और अश्रिता के रिलेशनशिप में होने की खबरें लंबे समय से आ रही थीं। वहीं अब शादी की जानकारी सामने आने के बाद इस रिश्ते की पुष्टि भी हो गई है। मनीष ने जहां भारत ए की कप्तानी की है। वह एकदिवसीय टीम में मध्य क्रम में खेलते हैं। साथ ही आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं।
आपको बताते चलें कि कर्नाटक की ओर से बेहतर प्रदर्शन कर मनीष ने इंडियन टीम में जगह बनाई है। वहीं 26 साल की अश्रिता दक्षिण की फिल्मों का जाना-माना नाम है। वह दक्षिण की फिलों जगत में एक अच्छा मुकाम हासिल कर चुकी हैं। बता दें कि अश्रिता इंद्रजीत, ओरु कन्नयम मूनू कलावानिकलम, उदयम एनएच 4 जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है।