क्राइम पेट्रोल की शूटिंग धनबाद में
1 min read
न्यूज टुडे
newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053
भूली ओ पी परिसर में बहुचर्चित टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल की शूटिंग हुई बहुचर्चित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक जीशान कादरी ने अब छोटे पर्दे पर भी झारखंड पुलिस की सफलता की कहानी दिखाएंगे आपको बताते चलें कि अपराध पर आधारित लोकप्रिय टीवी शो Crime Patrol के लिए वे धनबाद में शूटिंग कर रहे हैं!
कुछ प्रमुख आपराधिक घटनाओं में पुलिस द्वारा किए गए सफल अनुसंधान से दर्शकों को रूबरू कराएंगे गौरतलब है कि सोमवार के शूटिंग की टीम ने भूल युपी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों पर शूटिंग की शूटिंग में क्राइम पेट्रोल के लोकप्रिय कलाकार योगेंद्र सुशील त्यागी नेहा अग्रवाल और अंजलि प्रिया भी शामिल हुए
सूटिंग के दौरान भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार के साथ क्राइम पेट्रोल के टीम।
इस मौके पर जिसान ने कहा कि फिल्म मूड से बनती है कहानियों पर फोकस कर रहे हैं फिलहाल वह Sony चैनल द्वारा नए दायित प्रोड्यूस के रूप में झारखंड में हुई हृदय विदारक सच्ची घटना पर आधारित एपिसोड बना रहे पहले चरण की रांची में हुई शूटिंग का प्रसारण 12 फरवरी को प्रसारित किया जाएगा धनबाद की शूटिंग का प्रसारण 19 फरवरी को होगा धनबाद में हो रही शूटिंग की कहानी का कनेक्शन जमशेदपुर डबल मर्डर केस है उन्होंने बताया कि अभी इस बार ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते
आप को बता दे फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर बहुत चर्चित फिल्म
झारखंड के एक छोटे से शहर धनबाद में जन्मे जीशान कादरी फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ की कहानी लिखकर पूरी दुनिया में फेमस हो गए थे।
सूटिंग के दरमियान भूली ओपी में जीशान कादरी।
जीशान की स्कूलिंग धनबाद के वासेपुर से ही हुई है।
– स्कूलिंग के बाद उन्होंने मेरठ के दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज से बीबीए किया।
– इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक कॉल सेंटर में जॉब शुरू की।
– जीशान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यहां उनका मन नहीं लगता था।
– उनके मन में कुछ चलता था, इसी दौरान उन्होंने वासेपुर की ही कहानी लिखी जो सिर्फ 8 पेज की थी।
– इसके बाद जीशान ने जॉब छोड़ी और मुंबई निकल गए ताकि बॉलीवुड में करियर बना सके।
– यहां काफी सारे डायरेक्टर्स से मिले लेकिन कुछ काम नहीं बना।
अनुराग कश्यप को एक बार में पसंद आई स्टोरी
– जीशान आखिर में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से मिले। उन्होंने जब स्टोरी देखी तो उन्हें ये काफी पसंद आई।
– अनुराग ने भरोसा दिया कि इसपर और काम करके पूरी फिल्म बनाई जा सकती है।
– फिर जीशान की इस आठ पेज की स्टोरी पर ही फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ बनी, वो भी दो पार्ट में।
– अनुराग और जीशान की इस फिल्म ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक नया इतिहास लिख दिया।
– फिल्म को इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी तारीफ मिली। उनकी इस फिल्म को कई अवॉर्ड मिले।
कंगना के साथ रिवाल्वर रानी में शेयर किया स्क्रीन
– जीशान ने गैंग्स ऑफ वासेपुर की सक्सेस के बाद कंगना के साथ फिल्म ‘रिवाल्वर रानी’ में भी काम किया।
– इसके बाद उन्होंने फिल्म मेरठिया गैंगस्टर का डायरेक्शन भी किया।
– खबर है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू है जिसका डायरेक्शन जीशान ही करेंगे।
देखे जीशान की कुछ तस्वीरें।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है & newstodayjharkhand@gmail.com