कोषागार से हर मदों की निकासी से मिलेगी योजनाओं को फिर से गति
1 min read
कोषागार से हर मदों की निकासी से मिलेगी योजनाओं को फिर से गति
NEWSTODAYJ बोकारो – झारखंड सरकार ने 30 अप्रैल को आदेश निर्गत करते हुए आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए केवल वेतन, पेंशन, कोरोना संक्रमण के रोकथाम , आंगनबाड़ी के पोषाहार संबंधी निकासी को छोड़ सभी प्रकार की निकासी पर रोक लगा दी थी। इस वजह से विकास योजनाओं का संचालन लगभग ठप पड़ गया था। झारखंड के सभी जिलों में सड़क, भवन, पेयजलापूर्ति सहित अन्य योजना जो कि पूर्ण होने के करीब थी उनका काम रूक गया था। चूंकि संवेदक निकासी नहीं कर पा रहे थे। कोषागार से निकासी बंद होने के कारण बंद पड़ी विकास योजनाएं फिर से पटरी पर आ सकेंगी। वजह यह है कि सरकार ने राशि निकासी संबंधी अपने आदेश को वापस ले लिया है।
ये भी पढ़े…
नाली विवाद बना हिंसक चली गोली और ले ली एक की जान, दूसरा बेहद गंभीर
योजना एवं वित्त विभाग, झारखंड सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिनांक 30 अप्रैल को पत्र संख्या 810 के तहत दिए गए आदेश को शिथिल किया जा रहा है। आदेश के शिथिल होने के साथ ही जिले में चल रही लगभग सात सौ करोड़ की योजनाओं को एक बार फिर से गति मिल जाएगी। बतादें कि जनवरी माह में सरकार ने सभी तरह के काम पर तत्काल रोक लगा दी थी। इसके बाद जब विभाग को कानूनी पेंच समझ में आया तो दस दिनों बाद पथ निर्माण विभाग ने लगी रोक को वापस ले लिया।