कोल ब्लॉक की नीलामी का निर्णय एक तरफा- पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी
1 min read
कोल ब्लॉक की नीलामी का निर्णय एक तरफा- पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी
NEWSTODAYJ – कोल ब्लॉक की नीलामी मामले में अब पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी का बड़ा बयान आया हैl पूर्व सांसद ने कहा कि झारखंड राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जागीर नहीं है कि वे यहां के बारे में जो चाहे निर्णय ले ले। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से बिना बातचीत किए ही कोल ब्लॉक की नीलामी करने का निर्णय ले लिया है। यह एक तरफा निर्णय है और केंद्र के इस निर्णय को झारखंड में लागू होने नहीं देंगे। झारखंड में आम जनता की सरकार है। यहां राज्य सरकार की अनुमति के बिना एक इंच गड्ढा भी खोदने नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़े…
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सिर्फ कोल ब्लॉक की नीलामी का ही निर्णय नहीं लिया है बल्कि इसे प्राइवेटाइजेशन करने तक का मन बना लिया है, जो कोल सेक्टर के लिए घातक है। कोल ब्लॉक की नीलामी से पहले झारखंड में सामाजिक, आर्थिक सर्वे होना जरूरी था। ताकि उससे पता चले कि पूर्व में हुए खनन से हमें क्या लाभ अथवा हानि हुई।