
कोल इंडिया ने बड़े पैमाने पर अधिकारीयों का किया तबादला
NEWS TODAY:धनबाद- कोल इंडिया ने बड़े पैमाने पर अपने अधिकारियों का तबादला कर इन्हें एक से दूसरे अनुषंगी कंपनियों में भेजा गया है। बताते चले कि 73 अधिकारियों का तबादला किया है। विभिन्न विभागों के इन अधिकारियों में ई-8 से ई-1 तक के अधिकारी शामिल हैं। कोल इंडिया के कार्मिक प्रबंधक के कार्यालय द्वारा आदेश जारी करते हुए इसे रिक्वेस्ट ट्रांसफर बताया है। इनमें दो दर्जन अधिकारी बीसीसीएल और ईसीएल से भी जुड़े हैं।
अधिकारियों का तबादला
निर्मलेंदु रॉय जीएम (ई एंड एम) सीसीएल ईसीएल, प्रशात कुमार उप प्रबंधक (एक्स.) एसईसीएल बीसीसीएल,नवीन कु. पाडे उप प्रबंधक (एक्स.) बीसीसीएल एसईसीएल, चंद्गेश कुमार सोनी उप प्रबंधक (ई एंड एम) बीसीसीएल एसईसीएल, बैजनाथ राम उप प्रबंधक (सचिवालय) बीसीसीएल सीसीएल, राकेश कुमार उप प्रबंधक (एक्सकै.) एनसीएल बीसीसीएल, तुषार एस मंडल सहा. प्रबंधक (वित्त) बीसीसीएल ईसीएल, अतीश कुमार सहा. प्रबंधक (वित्त) ईसीएल बीसीसीएल, अब्बास अंसारी सहा. प्रबंधक (खनन) एसईसीएल ईसीएल किया गया हैl
ये भी पढ़े…
वहीँ मुकुंद कुमार सिन्हा सहा. प्रबंधक (खनन) ईसीएल एसईसीएल, सोनू कुमार सहा. प्रबंधक (काíमक) ईसीएल बीसीसीएल, जॉयदीप बर्मन सहा. प्रबंधक (काíमक) बीसीसीएल ईसीएल, चंचल मिश्रा सहा. प्रबंधक (खनन) बीसीसीएल ईसीएल, ललन कुमार झा सहा. प्रबंधक (खनन) ईसीएल बीसीसीएल, आशीष घोष सहा. प्रबंधक (खनन) डब्ल्यूसीएल ईसीएल, आनंद मोहन यादव सहा. प्रबंधक (एक्सकैवेशन) ईसीएल सीएमपीडीआइ, मधुसूदन पाल सहा. प्रबंधक (खनन) बीसीसीएल ईसीएल, राजेश कुमार सहा. प्रबंधक (खनन) ईसीएल बीसीसीएल, देबज्योति देबनाथ एमटी (ईएनवीटी) ईसीएल एमसीएल
जितेश जरानी मैनेजमेंट ट्रेनी (वित्त) ईसीएल डब्ल्यूसीएल, दीपक कुमार विश्वकर्मा अधिकारी (वित्त) ईसीएल सीसीएल, काजल प्रसाद सिन्हा अधिकारी (वित्त) सीसीएल ईसीएल, प्रशात कुमार अधिकारी (वित्त) ईसीएल सीसीएल, तापस राय अधिकारी (वित्त) सीसीएल ईसीएल शामिल हैl