कोलकाता से आए हुए कलाकारों ने डांडिया घूमर और गरबा के धुन पर मचाया धमाल देखे वीडियो
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,
(धनबाद)
धनबाद में हुआ नवरात्रा का आगाज,देखे वीडियो….
धनबाद: जिले में नवरात्रि का आगाज हो चुका है और आज नवरात्रि के आगमन के पूर्व धनबाद में डांडिया और गरबा का अनोखा मिश्रण देखने को मिला।जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्त्री और पुरुष सभी एकत्रित होकर डांडिया और गरबा डांस किए. ऐसा समा बांधा कि देखने वाले सभी भौचक रह गए……
जी हां हम बात कर रहे हैं धनबाद के गोविंदपुर इलाके के एक निजी होटल में डांडिया प्रतियोगिता की.जिसमें प्रतियोगिता के बाद सभी को सम्मानित भी किया गया.
आपको बता दे कि जिले के गोविंदपुर में अवस्थित एक निजी होटल में आज धनबाद एकल महिला समिति के द्वारा महारास गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कोलकाता से आए हुए कलाकारों ने डांडिया घूमर और गरबा के धुन पर थिरकने पर मजबूर कर दिया।
एकल महिला समिति से जुड़ी महिलाओं ने गरबा के डांडिया और घूमर पर जमकर नृत्य भी किया।मौके पर कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई और जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।तो देर न करते हुए आप भी आनंद लें डांडिया घूमर और डांडिया के इस अनोखे मिश्रण का…..
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053